सैमसंग Galaxy J4+ और J6+ लॉन्च, 3300mAh बैटरी और इनफिनिटी डिस्प्ले है खासियत

Samsung Galaxy J4+ AND Galaxy J6+  New  features Phone
Samsung Galaxy J4+ AND Galaxy J6+
Samsung Galaxy J4+ AND Galaxy J6+


दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने Galaxy J4+ और Galaxy J6+ को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोन्स में 6 इंच का बड़ा एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इनकी भारतीय कीमत के बारे में फिलहाल नहीं बताया गया है। लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। Samsung Galaxy J6+ को ब्लैक, ग्रे और
 रेड कलर वेरिएंट में और Galaxy J4+ को ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy J4+ और Galaxy J6+ के फीचर्स:

Galaxy J4+
 एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन में 6 इंच का एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1480 है। साथ ही आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर चिपसेट से लैस है। इसमें 2 जीबी और 3 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका अर्पचर एफ/1.9 है। वहीं, एफ/2.2 अर्पचर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, सिंगल-बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, ग्लोनास,एनएफसी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Galaxy J6+ 
0
 एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन में 6 इंच का एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1480 है। साथ ही आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर चिपसेट से लैस है। इसमें 3 जीबी और 4 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर एफ/1.9 अर्पचर के साथ 13 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर एफ/2.2 अर्पचर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, एफ/1.9 अर्पचर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, सिंगल-बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, ग्लोनास,एनएफसी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Comments