PlayerUnknown’s Battlegrounds
ऑनलाइन गेमिंग की दुनियाँ में PUBG Game ने सभी लोगों के दिलों में जगह बना ली है, अगर आप ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन हैं तो आप PUBG Game से भली भांति परिचित होंगें। अगर आप PUBG Game खलेते हैं तो इस आर्टिकल को जरुर पढना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में PUBG Game से सम्बंधित 9+ Interesting PUBG Facts के बारे में बताया गया है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।
अगर आप PUBG Game के फैन हैं तो हो सकता है इस आर्टिकल में बताये गए कुछ PUBG Facts के बारे में आपको पहले से पता हो लेकिन कुछ ऐसे भी फैक्ट्स हैं जिनके बारे में शायद आप न जानते होंगे। आइये अब जानते है PUBG से सम्बंधित फैक्ट्स के बारे में
अगर आप pubg खेलते हैं तो आपको ब्लू
जोन के बारे में पता होगा। pubg खेलने के दौरान हमें ब्लू जोन से बचना और
इसके अंदर रहना होता है यह ब्लू ज़ोन pubg players को पास लेकर आता है।
शुरुवात में इस ब्लू जोन को चौकोर रखा जाने वाला था लेकिन चौकोर प्लेयर के
लिए आसान होता साथ ही इसकी कोडिंग के दौरान काफ़ी परेशानी हो रही थी इसलिए
ब्लू लाइन को गोलाकार रखा गया।
pubg गेम में ब्लू ज़ोन का आईडिया सोवियत संघ के सेना से लिया गया है। सोवियत संघ की सेना आइलैंड से घुसपैठियों को भगाने के लिए बिजली का करंट मशीनों के जरिये जमीनों में फैला दिया करते थे।
इस गेम में अंत तक टिकना और मैच जीतना अपने आप में काफ़ी रोमांचक है। अगर आप Pubg Game में जीत हासिल करते हैं तो आपको “विनर विनर चिकन डिनर”
मैसेज देखने को मिलता है। यह मैसेज आपको और भी कई गेम में देखने को
मिलेगा। Pubg Game के क्रिएटर ने और जितने भी गेम में काम किया उन ज्यदातर
सभी गेम में यह मैसेज देखने को मिलता है।
इस गेम के लांच होने के बाद ही काफ़ी
पॉपुलर होने के साथ साथ इसने कमाई के मामले में भी कई सारे रिकॉर्ड तोड़
डाले लेकिन कई सारे pubg players के मन में सवाल आता है की आखिर यह गेम किस तरह से कमाई करता है?क्योंकि यह गेम प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है साथ ही इसमें किसी भी तरह का कोई विज्ञापन देखने को नही मिलता है।
इस गेम को कंप्यूटर में खेलने के लिए खरीदना पड़ता है यह इस गेम का कमाई का पहला जरिया है साथ ही गेम में आपको प्लेयर के लिए कई सारे प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं जिन्हें पैसे देकर खरीद सकते है। काफ़ी सारे pubg प्लेयर इन प्रोडक्ट को खरीदते हैं इस तरह से pubg गेम कमाई करता है।
इस गेम ने लांच होने के बाद कई सारे रिकॉर्ड बनाये और तोड़े हैं। इस गेम से सम्बंधित कुछ कमाल के रिकॉर्ड नीचे दिए गए हैं।
इस गेम को खेलने के दौरान जीस मैप में
प्लेयर्स को उतारा जाता है उस मैप को गेम के क्रिएटर Brendan Greene ने
डिज़ाइन किया है साथ ही इस मैप का नाम Erangel आईरिस शब्द Eirinn से लिया
गया है जिसका अर्थ आयरलैंड व आयरिश होता है साथ ही इस मैप के नाम
में Brendan Greene की बेटी का नाम का भी उपयोग किया गया है।
हम आसानी से किसी भी गेम के गेमप्ले को रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं pubg गेम को अगर आप कंप्यूटर में खेलते हैं तो 3D cinematic गेमप्ले रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह फीचर आपको बहुत ही कम गेम में देखने मिलता है। आप यूट्यूब पर इस गेम के सिनेमेटिक गेमप्ले देख सकते हैं।
pubg game में आपको कई सारे चीजें
देखने को मिलती है जिनका उपयोग हम अपने गेम के कैरेक्टर के लिए करते हैं
जैसे कपडे, टोपी, इत्यादि लेकिन क्या आपको पता है गेम में एक virtual bandana एक कपड़ा है जो सिर्फ गेम प्री आर्डर करने वालों को मिला था उस virtual bandana कपडे को खरीदने के लिए कई सारे लोगों ने 1000$ तक खर्च किये हैं।
ऑनलाइन गेमिंग की दुनियाँ में PUBG Game ने सभी लोगों के दिलों में जगह बना ली है, अगर आप ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन हैं तो आप PUBG Game से भली भांति परिचित होंगें। अगर आप PUBG Game खलेते हैं तो इस आर्टिकल को जरुर पढना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में PUBG Game से सम्बंधित 9+ Interesting PUBG Facts के बारे में बताया गया है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।
अगर आप PUBG Game के फैन हैं तो हो सकता है इस आर्टिकल में बताये गए कुछ PUBG Facts के बारे में आपको पहले से पता हो लेकिन कुछ ऐसे भी फैक्ट्स हैं जिनके बारे में शायद आप न जानते होंगे। आइये अब जानते है PUBG से सम्बंधित फैक्ट्स के बारे में
![]() |
PUBG |
1.PUBG
हम सभी जानते हैं की PUBG का पूरा नाम PlayerUnknown’s Battlegrounds है लेकिन की आपको पता है यह गेम “बैटल रॉयल” जापानीज मूवी से इंस्पायर है। मूवी में दिखाई गए कई हथियार हुबहू आपको गेम में देखने को मिलेंगे।
2.Blue Zone
pubg गेम में ब्लू ज़ोन का आईडिया सोवियत संघ के सेना से लिया गया है। सोवियत संघ की सेना आइलैंड से घुसपैठियों को भगाने के लिए बिजली का करंट मशीनों के जरिये जमीनों में फैला दिया करते थे।
3.Winner Winner Chicken Dinner
इस मैसेज “विनर विनर चिकन डिनर” को विदेशों में पुराने समय से इस्तेमाल किया जा रहा है, पुराने समय में पैसे से खेले जाने वाले गेम खेलते थे और जीत जाते थे तब इस लाइन का उपयोग कर अपनी ख़ुशी जाहिर करते थे।
![]() |
Winner Winner Chicken Dinner |
4.Earning & Revenue
इस गेम को कंप्यूटर में खेलने के लिए खरीदना पड़ता है यह इस गेम का कमाई का पहला जरिया है साथ ही गेम में आपको प्लेयर के लिए कई सारे प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं जिन्हें पैसे देकर खरीद सकते है। काफ़ी सारे pubg प्लेयर इन प्रोडक्ट को खरीदते हैं इस तरह से pubg गेम कमाई करता है।
5.Pubg Records
- इस इस गेम को दुनियाँ भर में रोजाना 10 मिलियन से अधिक लोग ऑनलाइन खेलते हैं।
- लॉन्च होने के 4 महीने बाद ही इस गेम ने 100 मिलियन प्लेयर्स का आंकड़ा पार कर लिया था।
- Pubg Game को काफ़ी सारे अवार्ड मिले हैं जैसे – बेस्ट मल्टीप्लेयर अवार्ड, PC Game ऑफ़ द ईयर, एक्शन गेम ऑफ़ थे ईयर इत्यादि।
- दुनियाँ के सबसे बेस्ट 05 गेम में से इसका नाम भी आता है, कुछ समय बाद हो सकता हैं यह गेम सबसे टॉप पर हो।
- इस गेम ने लांच होने के 03 दिन बाद ही 11 मिलियन डॉलर कमा लिए थे।
PUBG
6.Map
7.Pubg Advertisement
दुनियाँ भर का सबसे ज्यादा पैसा
विज्ञापन में खर्च किया जाता है। कई सारे ऑनलाइन गेम, एप्लीकेशन इत्यादि
विज्ञापन के द्वारा अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाते हैं लेकिन आपको
जानकर काफ़ी आश्चर्य होगा की pubg game बनाने वाली कंपनी ने pubg के विज्ञापन पर एक रूपये भी खर्च नही किया है।
8.PUBG Gameplay
![]() |
PUBG Gameplay |
Comments
Post a Comment